बागेश्वर, फरवरी 10 -- बागेश्वर, संवाददाता। जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने कहा कि बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने को तत्पर रहना है। अपने कार्य कुशलता को और बेहतर बनाना है। विषय को रटने के बजाए समझने की कोशिश करनी होगी। लक्ष्य साधकर वह आगे बढ़ें। सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में 12 वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने परीक्षा में बेहतर करने को कहा। इंटरनेट मीडिया तथा मोबाइल का उपयोग कम करने को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने बच्चों को परीक्षा में सफल होने के टिप्स दिए। जीवन मे बेहतर इंसान बनकर देश सेवा करने का आह्वान किया। विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। एनसीईआरटीई की पुस्तकें पढ़ने तथा निरंतरता बनाए रखने, पाठ्यक्रम को विभाजित कर पढ़ाई करने को कहा। प्रधान...