प्रयागराज, जून 30 -- श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के लिए सोमवार को शिक्षण-कला के रूप में कहानी सुनाना विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। रिसोर्स पर्सन न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल रायबरेली की प्रधानाचार्य कमाक्षा सिंह और चिन्मय विद्यालय एनटीपीसी ऊंचाहार के शिक्षक आलोक ओझा ने बताया कि कैसे एक प्रभावशाली कहानी किसी भी विषयवस्तु को बच्चों के लिए अधिक अर्थपूर्ण और यादगार बना सकती है। शिक्षकों को कहानी कहने की विविध तकनीकों जैसे आवाज का उतार-चढ़ाव, भाव-भंगिमा, दृश्य सहायक उपकरण, संवाद शैली, संवादात्मक कहानियों नैतिक प्रसंगों, विषयवस्तु आधारित कथानकों और पात्र निर्माण आदि की व्यावहारिक जानकारी दी गई। स्वागत यज्ञ लाल तिवारी, संचालन अपर्णा तिवारी और दिव्यानी साहू, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या डॉ. रविंदर पाल कौर बिरदी ने दिया।

हिंदी ह...