गाजीपुर, अगस्त 30 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय महाविद्यालय गहमर में शनिवार को बीए द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय से राजनीतिक शास्त्र और गृह विज्ञान के विषयों को हटाए जाने के विरोध में जमकर हंगामा किया। विद्यार्थियों का कहना था कि इन विषयों का महाविद्यालय से हटाया जाना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय द्वारा इन दोनों विषयों को हटा दिया गया है, जबकि बीए फर्स्ट ईयर में ये दोनों विषय पढ़ाए गए थे। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि विद्यार्थियों को अन्य महाविद्यालयों में प्रवेश लेने की सलाह दी जा रही है, लेकिन छात्र-छात्राओं ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि उन्होंने अपनी सहूलियत के मुताबिक यहां प्रवेश लिया था और 40 किलोमीटर दूर जाकर पढ़ाई करना उनके लिए संभव नहीं है। दोपहर दर्जनों छात्रों ने कॉलेज...