वाराणसी, जनवरी 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि आज के समय में हमें किसी भी विषय की सीमाओं से परे जाकर सोचना और कार्य करना होगा। बीएचयू के जंतु विज्ञान विभाग और जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया कोलकाता की तरफ से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'आईकैब' के उद्घाटन सत्र में उन्होंने ये विचार रखे। रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. एसएस जोशी हॉल में आयोजित समारोह में कुलपति ने सम्मेलन के विषय पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि बीएचयू में भी इसी प्रकार का अंतर्विषयक दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है। जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के प्रो. सुमित होमचौधरी ने कहा कि यह अंतर्क्रिया ही विज्ञान को नई दिशा प्रदान करती है और नए विचारों एवं सहयोग की नींव रखती है। संयोजक प्रो. स्वाति मित्तल ने बताया कि 31 जनवरी तक चलने वाले स...