मधुबनी, जनवरी 20 -- पंडौल, एक संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, मधुबनी में संख्या सिद्धांत एवं वैदिक गणित विषय पर एक शैक्षणिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणितीय सोच को विकसित करना तथा जटिल गणनाओं को सरल एवं तर्कसंगत तरीकों से समझाना था। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विकाश कुमार ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि संख्या सिद्धांत और वैदिक गणित न केवल शुद्ध गणित के आधार स्तंभ हैं, बल्कि अभियंत्रण, कंप्यूटिंग एवं अनुसंधान के क्षेत्र में भी इनका व्यापक उपयोग है। ऐसे कार्यक्रम छात्रों में विश्लेषणात्मक क्षमता और समस्या समाधान कौशल को सशक्त बनाते हैं। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. चंदन कुमार झा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संगोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ...