गोरखपुर, मार्च 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम जारी करने को लेकर लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। स्थिति यह है कि विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणामों की चिंता छोड़कर डीडीयू प्रशासन सम सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गया है। जिन वजहों से परिणाम रुका हुआ है, उस पर विश्वविद्यालय प्रशासन कोई निर्णय नहीं ले पा रहा है। डीडीयू में 5 दिसम्बर 2024 से यूजी और पीजी के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हुई थीं। पीजी की परीक्षाएं दिसम्बर में ही, जबकि यूजी की जनवरी के मध्य तक चली थीं। सिर्फ विश्वविद्यालय कैंपस में संचालित कम छात्र संख्या वाले पीजी के कुछ विषयों का परिणाम जनवरी में जारी कर डीडीयू प्रशासन ने दावा किया था कि जल्द ही सभी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। परास्नात...