प्रयागराज, मई 28 -- कृषि उत्पादकता को बढ़ाने के लिए आज सख्त आवश्यकता है कि विषमुक्त खेती की ओर कदम बढ़ाया जाए। इसके लिए किसानों को परंपरागत तरीकों में बदलाव करना होगा। प्राकृतिक खेती की ओर सभी को ध्यान देना चाहिए। ये बातें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को जिला पंचायत सभागार में प्रयागराज और कानपुर मंडल की मंडलीय खरीफ गोष्ठी में कहीं। कृषि मंत्री ने कहा कि आज गो आधारित खेती की जरूरत है। किसानों को सोचना होगा कि कानपुर देहात में 36.31 क्विंतल प्रति हेक्टेयर धान की उपज हो रही है जबकि कानपुर नगर में 31.93 क्विंतल प्रति हेक्टेयर धान की उपज हो रही है। वहीं, प्रयागराज में 32.93 क्विंतल प्रति हेक्टेयर और प्रतापगढ़ में 25 क्विंतल प्रति हेक्टेयर धान की पैदावार हो रही है। एक जैसी जलवायु में इतना अंतर क्यों। इसका साधी सा अर्थ है कि हमें खेत...