सिमडेगा, जुलाई 18 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में गुरुवार को संयुक्त आदिवासी मोर्चा की बैठक की बैठक हुई। मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुप लकड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के रूपरेखा पर चर्चा हुई। मौके पर अनुप लकड़ा ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पर सभी समुदायों द्वारा पारम्परिक संस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इसके लिस सभी संस्कृतिक नृत्य प्रतिभागी कमिटियों से सम्पर्क करने की अपील की गई। बैठक में प्यारा मुंडू, किशोर डांग, अजित नवरंगी, अनिल कंडुलना, दिलीप तिर्की, साधु मालवा, चतुर बड़ाइक, नील जस्टिन बेक, राकेश लकड़ा, नुवस केरकेट्टा, रितेश बड़ाईक, शिशिर टोप्पो, अशीषन बिलुंग, रेजिना टोप्पो, प्रताप बाड़ा, धानो कच्छप, पीटर बागे ,राजेन्द्र मिंज, स्तानिस लकड़ा, प्रदीप टोप्पो आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हि...