गोपालगंज, जुलाई 26 -- - स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका, एक वर्ष में कई मरीजों की हो चुकी है पहचान - अस्पताल में जल्द होगी हेपेटाइटिस के मरीजों के इलाज व परामर्श की पूरी सुविधा गोपालगंज, हमारे संवाददाता। वायरल हेपेटाइटिस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोपालगंज सदर अस्पताल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत न केवल स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा, बल्कि हेपेटाइटिस बी और सी से पीड़ित मरीजों को दवा और इलाज की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। सदर अस्पताल में पहले से ही हेपेटाइटिस की जांच की सुविधा मौजूद है। लेकिन, अब दवा भी उपलब्ध करायी गई है। यह पहल रोगियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी। अब तक दवा के अभाव में मरीजों को भारी...