रुद्रपुर, जुलाई 28 -- खटीमा, संवाददाता। नागरिक चिकित्सालय खटीमा में विश्व हेपेटाइटिस दिवस का सोमवार को आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनसामान्य को हेपेटाइटिस जैसे गंभीर रोग के प्रति जागरूक करने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत स्वास्थ्य अधिकारियों एवं चिकित्सकों ने हेपेटाइटिस की जानकारी देने वाले व्याख्यान से हुई, जिसमें रोग के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय तथा समय पर जांच और इलाज की जरूरत पर बल दिया गया। यहां डॉ. अब्बास ने लोगों को हेपेटाइटिस बी के टीकाकरण की जानकारी भी दी और उन्हें समय पर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। जागरूकता गोष्ठी से नागरिकों को अधिक से अधिक जानकारी दी गई। डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि चिकित्सालय में हेपेटाइटिस बी और सी की दवा उपलब्ध हो गई है। आज से ही मरीजों को दवा वितरण का कार्य किया जाएगा। इस दौरान...