पूर्णिया, जुलाई 29 -- धमदाहा, एक संवाददाता। विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में 30 लोगों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के उपाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने हेपेटाइटिस बी का बूस्टर डोज देकर किया। इस दौरान अस्पताल में बाहर से आए मरीजों को भी हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया गया है। डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि टीका लगवाने के लिए क्षेत्र के लोगों को सजग किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाने के फायदे के बारे में ना सिर्फ समझाया जा रहा है, बल्कि अस्पताल के स्टाफ को भी मरीजों की उपस्थिति में टीका लगवा रहे हैं। इस दौरान आधा दर्जन के करीब स्टाफ में बूस्टर डोज का टीका लिया जबकि दो दर्जन के करीब मरीजों को पहले डोज का टीका लगवाया गया है। हेपेटाइटिस बी का ...