देहरादून, सितम्बर 29 -- देहरादून। विश्व हृदय दिवस 2025 पर वेलमेड हेल्थकेयर सोसाइटी और वेलमेड हॉस्पिटल की ओर से वॉक फॉर हार्ट रैली का आयोजन किया गया। इस रैली से दिल के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस रैली में 150 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया और स्वस्थ हृदय-स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। वेलमेड हॉस्पिटल के विशेषज्ञ कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. निलेश चंद्र पांडे और कॉर्डियक सर्जन डॉ. रोहित कुमार चौहान ने लोगों से हृदय रोगों से बचाव, नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और तनावमुक्त जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। समय पर जांच और जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव हृदय रोगों से बचाव में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...