पूर्णिया, फरवरी 22 -- विश्व हिन्दू रक्षा संगठन ने सौंपा दायित्व पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व हिन्दू रक्षा संगठन की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को राष्ट्रीय सलाहकार किशोर कुमार के आवास पर रखी गयी। इस बैठक में प्रदेश समेत जिला कार्यकारणी के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर पटना दानापुर निवासी संतोष कुमार श्रीवास्तव को पटना के जिला सचिव बनाया गया। वहीं पूर्णिया के समाजसेवी विवेक लाठ को सीमांचल अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। संतोष श्रीवास्तव पटना के एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिनके कार्यो को देखते हुए प्रदेश पदाधिकारी के अनुमोदन पर उन्हें यह दायित्व दिया गया। पूर्णिया पहुंचे संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें धर्म और समाज की सेवा के लिए ये जिम्मेदारी दी गयी है। पूर्णिया के सामाजिक कार्यकर्ता विवेक लाठ को ...