लखनऊ, जुलाई 21 -- धर्मांतरण की पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए उठाया कदम लखनऊ, विशेष संवाददाता बलरामपुर और आगरा में धर्मांतरण के मामले सामने आने के बाद विश्व हिन्दू रक्षा परिषद ने सनातन हेल्प लाइन कॉल सेंटर शुरू किया है। परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने बताया कि पीड़िताएं उनके कॉल सेंटर पर 9250189206, 9250170850, 9250215363 समेत आठ मोबाइल नम्बर चालू हैं। इन पर धर्मांतरण की पीड़िताएं सम्पर्क कर सकती हैं। इसमें अलग-अलग राज्यों की डेस्क बनाई गई है। इस डेस्क पर पुरुष और महिलाओं की टीम धर्मांतरण पीड़ितों की कॉल रिसीव कर रहे हैं। पीड़िता अगर महिला है तो उससे महिला कॉलर ही बात करती है। कॉल सेंटर स्थापित करने वाले विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने बताया कि आगरा धर्मांतरण गिरोह के चंगुल में फंसी पीड़िताएं भी फोन कर रही हैं। उन्होंने दावा ...