लखनऊ, अगस्त 30 -- विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को संभल बचाओ यात्रा निकाली। गोमती नगर, विशाल खंड स्थित परिषद के कार्यालय से सुबह निकली यात्रा को पुलिस ने कुछ ही दूर चलने के बाद कानून- व्यवस्था का हवाला देते हुए आगे बढ़ने से रोक दिया। इससे पहले परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने सुबह कार्यालय पर पूजा- पाठ किया। यात्रा पर जाने वाले संगठन के कार्यकर्ताओं को तिलक लगाकर और भगवा गमछा देकर यात्रा की शुरुआत की। परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि यह यात्रा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का प्रतीक है। इस दौरान मनीष राय, हिमांशु धवल, कुलदीप मिश्रा, शिखर गुप्ता, सीमा, भूपेंद्र दीक्षित, आरती गुप्ता, बॉबी गुप्ता, राजेश वर्मा, रिंकी गुप्ता, विक्की अग्रवाल, सत्या पाण्डेय, अजय प्रताप सिंह, प्रियंका सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता म...