पीलीभीत, सितम्बर 22 -- पीलीभीत। पीलीभीत के न्यूरिया में दर्ज मुकदमे को निरस्त करने की मांग को लेकर शनिवार को नेहरु पार्क के सामने नेशनल हाईवे को जाम करने के बाद पुलिस ने विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कस गया है। पुलिस ने विहरप के जिलाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ कुल चार मुकदमे दर्ज किए हैं। पहला मुकदमा नेशनल हाईवे को जाम करने के मामले में पुलिस की ओर से सदर कोतवाली में दर्ज किया गया है। दूसरा मुकदमा एलआईयू के दरोगा की ओर से न्यूरिया थाने में जिलाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों पर थाना फूंकने की धमकी देने का दर्ज किया गया है। उधर, तीसरा मुकदमा जिला महिला अस्पताल के सीएमएस से अभद्रता करने के मामले में कोतवाली में दर्ज किया गया है। वहीं, चौथा मुकदमा एक रेस्टोरेंट स्वामी को धमकी दे...