पूर्णिया, फरवरी 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीते दिनों एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज मुनि सिंह को विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ ने दूसरे दिन भी रक्तदान किया। विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने कहा कि मरीज को गुरुवार को रक्त उपलब्ध कराया गया था और फिर आवश्यकता पड़ने पर दोबारा उन्हें रक्त दिया गया। संगठन के कार्यकारिणी समिति सदस्य निखिल कुमार ने एक यूनिट ब्लड दान किया। डॉक्टर ने कहा है कि मरीज को और ब्लड की आवश्यकता पड़ेगी। उसे संगठन की ओर से पूरा किया जाएगा। मौके पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष विक्की गोस्वामी, तन्नु कुमार राय , मन पवित्र लाल राय, पुरुषोत्तम कुमार महलदार, आनंद लाल राय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...