पूर्णिया, जून 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने नवनियुक्त बिहार प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। राकेश कुमार पूर्व में भाजपा के पूर्णिया जिलाध्यक्ष के रूप में सक्रिय नेतृत्व दे चुके हैं। हाल ही में राज्य मंत्रिमंडल के दिशानिर्देशों पर विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ के बिहार प्रदेश महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके इस पदस्थापन से सीमांचल क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, राकेश कुमार जैसे कर्मठ नेता के प्रदेश महामंत्री बनने से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। हमें विश्वास है कि वे सीमांचल समेत पूरे बिहार में संगठन को मजबूती प्रदान ...