देवरिया, नवम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने गुरूवार को बनकटा ब्लाक के पूर्ति निरीक्षक दुर्गानंद यादव द्वारा रामपुर कारखाना ब्लाक के कोटेदार व विश्व हिन्दू महासंघ के संयुक्त मंत्री अखिलेश मिश्र के खिलाफ कराये फर्जी शिकायत के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। उन्होंने अखिलेश मिश्र के खिलाफ दर्ज फर्जी शिकायत को तत्काल निरस्त करने व पूर्ति निरीक्षक दुर्गानंद यादव के खिलाफ विभागीय जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। शिकायती पत्र में कहा है कि अखिलेश मिश्र विश्व हिन्दू महासंघ के संयुक्त मंत्री व रामपुर कारखाना ब्लाक के मुण्डेरा मिश्र गांव के कोटेदार हैं। उनके विरूद्ध बनकटा ब्लाक के पूर्ति निरीक्षक दुर्गानंद यादव द्वारा एक मोबाइल नंबर के माध्यम से आनलाइन व आफलाइन फर्जी शिकायत दर्ज करायी जा रही है। उक्त मोबा...