भागलपुर, दिसम्बर 8 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बूढ़ानाथ स्थित मसानी काली मंदिर प्रांगण में रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से शौर्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवा ध्वज फहराने के साथ हुई, इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रार्थना का आयोजन किया गया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भारत-माता और भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया और राम मंदिर की सुरक्षा, मर्यादा और गौरव बनाए रखने की शपथ ली। इस दौरान भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण तथा उससे जुड़ी ऐतिहासिक पहलुओं पर भी चर्चा की। मौके पर संघ के विभाग संचालक राणा प्रताप सिंह, अवधेश कुमार शर्मा, विजय मंडल, अरुण देव, अमृत लाल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...