खगडि़या, दिसम्बर 25 -- खगड़िया। नगर संवाददाता बांग्लादेश में हिंसा और प्रशासनिक निष्क्रियता, हिंदू विरोधी हिंसा पर रोक लगाने और अल्पसंख्यक हिंदू दीपू चंद्र दास की बेरहमी से हत्या कर पेड़ से लटका कर जिंदा जलाने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग विहिप व बजरंग दल के कार्यकत्र्ता ने बुधवार को शहर में प्रदर्शन किया। इस दौरान विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल के कार्यकत्र्ताओंने ने खासा आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के लिए भय और शोषणमुक्त वातावरण बनाया जाए। इस दौरान शहर के स्टेशन चौक पर विश्व हिन्दू परिषद ने बंगलादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया। बंगलादेश सरकार के मुख्य सलाहकार के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की। वहीं मृतक दीपू चंद्र दास को श्रद्धांजलि भी दी गई। पूरे कार...