बिहारशरीफ, दिसम्बर 11 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। आनंद पथ सामुदायिक भवन में गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद की बैठक हुई। इसमें संगठन के विस्तार पर लोगों ने चर्चा की। दक्षिण बिहार प्रांत के संगठन मंत्री चित्तरंजन कुमार ने कहा कि प्रखंड स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की आवश्यकता है। ताकि, परिषद की पैठ हर पंचायत तक हो सके। इसमें उन्होंने हाल ही में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर सांसद कौशलेंद्र कुमार के बयान की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि एक बार फिर हिन्दू की की भावनाओं को आहत करने का काम किया गया है। बैठक में जिला मंत्री अमरेंद्र कुमार सिन्हा, रामबहादुर, धीरज कुमार, सोनेलाल, विद्यासागर, चंद्रशेखर प्रसाद, सूर्यकांत हिन्दु, दीपक कुमार, परमेश्वर कुमार, अविनाश कुमार व अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...