शामली, जुलाई 7 -- विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के पदाधिकारियों द्वारा पेड़ लगाओ, पेड बचाओ अभियान के अन्तर्गत शहर की गौशाला में पौधारोपण किया गया। रविवार को बजरंग दल जिला उपाध्यक्ष विशाल निर्वाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा सप्ताह आज 6 जुलाई को शामली नगर के विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण किया गया। यहां पौधों का रोपण कर उनकी सुरक्षा का भी संकल्प लिया गया। लगभग 145 पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में जिला प्रमुख अर्जुन गौतम, जिला सह गो रक्षा प्रमुख गोविंदा सैनी, जिला सत्संग प्रमुख रवि कुमार, शामली नगर मंत्री विशाल भारती, नगर संयोजक ऋतिक अरोड़ा, अंकित, सागर, विशाल, भारत, रॉकी, आयुष, आशु, सौरभ और दर्जनों कार्यकर्ता ने गौशाला में पौधारोपण किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा बताया गया कि संगठन हर वर्ष वर्षा ऋतु में विभिन्न स्थानों...