लोहरदगा, सितम्बर 2 -- लोहरदगा, संवाददाता।राधा अष्टमी के अवसर पर सेन्हा प्रखण्ड के जय अम्बे दुर्गा पूजा मंडप बरहीडीपा में विश्व हिन्दू परिषद का 61वां स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जिले में कई स्थानों पर श्री राधे-कृष्ण की पूजा करते हुए जीवन में प्रेम संबंधों की सफलता और प्रगाढ़ता की कामना की गई। राधाष्टमी के दिन राधा-कृष्ण की संयुक्त पूजा करते हुए वस्त्र समर्पित किए गए। विहिप के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद प्रदेश मार्गदर्शक मंडल के संयोजक सह प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय संत समिति के स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी ने राधा अष्टमी की महत्ता पर चर्चा उपरांत विश्व हिन्दू परिषद् की स्थापना और उद्देश्य पर कहा कि एक हजार वर्षों की गुलामी के बाद भी हमारे पूर्वजों ने अपने आप को सनातनी हिंदू के रूप में बचाये रखा। सनातन धर्म संस...