बरेली, दिसम्बर 20 -- बरेली। विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ता अंशु गिरि के साथ इज्ज्तनगर क्षेत्र में नवाबगंज के अजय वर्मा व अन्य पांच लोगों ने मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। हाजिफगंज के कितकापुर अलहइया निवासी विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ता अंशु गिरि ने बताया 16 दिसंबर को वह बरेली आये थे। छोटी विहार जेवीएस स्कूल के पास वह कार रोककर खड़े थे, उनकी कार पर विश्व हिन्दू महासंघ का स्टीकर लगा था। तभी वहां एक कार से चार-पांच लोग आ गये। स्टीकर को पढ़कर गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर मारपीट करते हुए बोले अपने भाई सौरभ गिरि को बता देना नवाबगंज के अजय वर्मा ने मारा है। उसे जान से मार देंगे। जब आरोपी जाने लगे उसे मारने की नियत से कार ...