शामली, नवम्बर 20 -- विश्व हिंदू रक्षा संगठन की ओर से नगर के अनमोल मित्तल को जिलाध्यक्ष के पद पर नामित किया गया है। विश्व हिंदू रक्षा संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार किशोर कुमार ने नियुक्ति पत्र जारी किया। उन्होंने बताया कि संगठन के संरक्षक सुमित्रानंदन स्वामी के आदेशानुसार एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी से विचार-विमर्श करने के बाद अनमोल मित्तल को शामली का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। अनमोल मित्तल कैराना के मोहल्ला पट्टोवाला के रहने वाले हैं और पिछले काफी समय से संगठन के लिए कार्य कर रहे हैं। वहीं, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनमोल मित्तल ने कहा कि वह संगठन के प्रति पूरी निष्ठा, लगन व मेहनत के साथ कार्य करते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...