पूर्णिया, सितम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संगठन और सीमांचल की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से पूरे क्षेत्र में उत्साह और उल्लास की लहर दौड़ गई। हजारों की संख्या में जुटी जनता ने जयकारों के साथ उनका अभिनंदन किया और इस पल को ऐतिहासिक बना दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट और वंदे भारत ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दिखाना सीमांचल के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। केंद्र और राज्य सरकार क्षेत्र की समृद्धि और नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। वहीं मखाना बोर्ड के गठन से स्थानीय किसानों और उत्पादकों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी। उन्होंन...