पूर्णिया, दिसम्बर 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बीते दिनों पूर्णिया कला भवन में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में डॉ. ए.के. गुप्ता ने बिटिया के पिता का कर्तव्य निभाते हुए कन्यादान किया। इस पर विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने प्रसन्न्ता जताते हुए कहा कि समाज सेवा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है। यह एक भावना, एक श्रद्धा और एक संस्कार है। इस भावना की पवित्रता को डॉ. ए.के. गुप्ता जीवित रखने वाले व्यक्तित्व हैं। उनके इस कार्य की विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ प्रशंसा करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...