पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ ने पंचमुखी मंदिर परिषद में स्वागत समारोह आयोजित कर उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें भगवा वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के जय श्री राम के गगनभेदी जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ, तिलक और आरती से पारंपरिक स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि उनकी शुभकामनाएं पूरे संगठन के साथ है। उन्होंने कार्यक्रम आयोजन के लिए संघ के प्रति आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष विजय साह, जिला मंत्री अशोक कुमार व तनु सिंह, जि...