पूर्णिया, जुलाई 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सावन माह के अवसर पर बांका जिले के कटोरिया में चल रहे पूर्णिया सेवा शिविर में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी को धार्मिक सेवा के लिए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। यह शिविर पिछले 13 वर्षों से कावरियों की सेवा करता आ रहा है। शिविर अध्यक्ष शंकर कुशवाहा के मार्गदर्शन में वाहिनी संघ के सदस्यों को भी सेवा का अवसर मिला। शिविर में भोजन, ठहराव, जल और मेडिकल सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। पूर्व सांसद ने शिविर में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह सेवा शिविर न सिर्फ सेवा का केंद्र है, बल्कि सनातन धर्म की भावना को सशक्त करने का माध्यम भी है। आशीष गोस्वामी ने सम्मान के लिए आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...