बागपत, मई 6 -- शहर के बडोली रोड स्थित कार्यालय पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व हिंदू महासंघ महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों का फूलमालाओं के साथ स्वागत कर शपथ ग्रहण कराया गया। संगठन के महिला प्रकोष्ठ में मीनाक्षी सिसोदिया को जिला अध्यक्ष, राजेश उज्जवल को महामंत्री बनाया गया। संगठन के जिला प्रभारी डॉक्टर दीपक गौतम, जिला अध्यक्ष विवेक राणा, जिला संयोजक रामकुमार शर्मा, वैभव राजपूत, कृष्णपाल बावली, सुभाष, राजीव गठीना दीपक आदि पदाधिकारी रहे। आम की फसल को नुकसान चांदीनगर। बीती रात आए तेज हवाओं और मौसम में अचानक आए बदलाव के चलते रटौल क्षेत्र के आम उत्पादकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हवाओं की गति इतनी अधिक थी कि पेड़ों पर लगे कच्चे आम टूटकर गिर गए, जिससे बागवानों में मायूसी का माहौल है। किसानों का अनुमान है कि उन्हें इस आपदा से लगभग 10 ...