एटा, फरवरी 14 -- विश्व हिंदू महासंघ भारत ने शुक्रवार को शहीद पार्क में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर शहीदों का स्मारण कर नमन किया। आज के ही दिन पुलवामा में सैनिकों से भरी बस में विस्फोट हुआ था। उसमें देश के वीर जवान शहीद हुए थे। शुक्रवार को जिलाध्यक्ष युवा प्रकाश चंद्र भांति, नगर अध्यक्ष सौरव सोलंकी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने शहीद पार्क जाकर शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। आज का दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए एक काला दिवस है। आज के दिन शहीद भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई थी। आज के दिन ही पुलवामा में आतंकवादियों ने हमारे वीर जवानों की धोखे से हत्या कर दी गई थी। विश्व हिंदू महासंघ भारत आज के दिन को ब्लैक डे के रूप मनाता है। कार्यक्रम में मुकेश शर्मा, दीपक भारद्वाज, हरेंद्र सारस्वत, मोहित शर्म...