बुलंदशहर, जून 5 -- बुधवार को विश्व हिंदू महासंघ भारत किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर प्रधानमंत्री संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अजय कुमार को सौंपा। जिलाप्रभारी विपिन प्रजापति ने कहा कि शर्मिष्ठा द्वारा ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित टिप्पणियां करने पर बंगाल में कुछ जिहादी किस्म के लोगों ने उसपर एफ आई आर दर्ज कराई थी। जिसके बाद बंगाल की हिन्दू विरोधी सरकार ने मामले में शर्मिष्ठा को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि, मामले को बढ़ता देख शर्मिष्ठा ने पहले ही बिना शर्त के माफी मांग कर वीडियो डिलीट कर दी थी। विश्व हिंदू महासंघ भारत के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन द्वारा प्रधानमंत्री से शर्मिष्ठा को जल्द रिहा करने की मांग की है। इस दौरान ललित लोधी, मूलचंद कुमार, संजीव कुमार ,संजीव लोधी, सचिन कुमार, भोला लोधी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन...