पीलीभीत, जून 22 -- बरखेड़ा। विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले दिनों बरखेड़ा कस्बे में हुई एक घटना में प्रतिबंधित पशु का मांस निकला था। उस प्रकरण में बरखेड़ा पुलिस ने अफरोज को जमानत देकर छोड़ दिया था, जिससे नगर में सभी हिंदू जनमानस में आक्रोश पैदा हो गया है। मांग की गई कि सख्त कार्रवाई की जाए। दुकान को सील कर बंद किया जाए। ज्ञापन भेजने वालों में जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रिंस भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष मनोज रस्तोगी, ब्लाक अध्यक्ष संतोष भारती, नगर अध्यक्ष अभिषेक गोस्वामी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...