बागपत, सितम्बर 15 -- विश्व हिंदू महासंघ युवा के तत्वाधान में महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें कार्यकर्ताओं ने तितरोदा स्थित वृद्ध आश्रम में हवन यज्ञ का आयोजन किया। इस दौरान मौजूद बुजुर्गों को फूल माला व संगठन का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विश्व हिंदू महासंघ के संस्थापक की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। बागपत प्रभारी डॉ दीपक गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वृद्ध आश्रम में यज्ञ आयोजित किया गया। सबसे पहले महंत के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात हवन किया गया। जिला आर्य समाज की जिला अध्यक्ष राजेश वृद्ध आश्रम के प्रबंधक जितेंद्र शर्मा, कमलेश शर्मा ने सभी वृद्ध जनों के साथ हवन में आहुति दी। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री डॉ दिव्या उज्जवल ने किया। इस दौरान ग्राम प्रधान मनोज मुखिया, पूर्व प्र...