हापुड़, जुलाई 15 -- विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जिला कार्यकारिणी बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर मंगलवार को हापुड़ जिले की बैठक गढ़ में सिकंदरपुर में एक फार्म हाउस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चंद्रशेखर बाबू व संचालन कपिल शर्मा ने किया। इस बैठक में जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर विचार किया गया। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार उपस्थित पदाधिकारियों से सुझाव लिए गए। सर्वसम्मति से चौधरी अजीत सिंह के नाम पर सहमति बनी, जिसे प्रस्तावित कर प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाएगा। बैठक में मंडल प्रभारी नीरज शर्मा और सुखपाल सिंह ने संगठन को लेकर विभिन्न चर्चा भी की। इस मौके पर सुखपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, नीरज शर्मा, विनय मिश्रा, अमित कुमार, ललित सिंह, विक्रांत, अनिल, संजय, अजय पाल, नरेंद्र कुमार, नवीन शर्मा, मोहित, सौरभ, राह...