हाथरस, जुलाई 21 -- सादाबाद। विश्व हिंदू महाशक्ति संघ का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सादाबाद क्षेत्र के गांव मई नगरिया निवासी लायक सिंह का सादाबाद में कई स्थानों पर स्वागत और सम्मान किया गया। लायक सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। सनातन धर्म और हिंदुत्व को मजबूती प्रदान करने के लिए ईमानदार, कर्मठता, सक्रियता के साथ काम करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष लायक सिंह ने सादाबाद में चौधरी चरण सिंह के प्रतिमा स्थल पर सैंकड़ों कार्यकर्ताओं व सहयोगियों के साथ पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। मौके पर प्रेमवीर सिंह, राजकुमार प्रधान, कर्मवीर सिंह, जमुना प्रसाद, सूरज, धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य काफी लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...