सीतापुर, जनवरी 13 -- हरगांव, संवाददाता। हरगांव के बरोसा में विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक पर युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज हुआ है। युवती के पिता की तहरीर पर हरगांव पुलिस मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश कर रही है। युवती के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया कि विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक अनुज भदौरिया अपने दो परिचितों की मदद से उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। हरगांव थाना के अपराध निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है। वहीं संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि हरदोई में 3 व 4 जनवरी को आयोजित प्रांत योजना बैठक में प्राप्त शिकायतों के आधार पर सीतापुर जिला संयोजक अनुज भदौरिया तथा बिसवां जिला संयोजक दोनों को उनके दायित्वों से मुक्त कर दिया गया ...