जहानाबाद, दिसम्बर 7 -- अरवल, निज संवाददाता। बैदराबाद के अशोका होटल में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा शौर्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के गया विभाग संगठन मंत्री सूरज प्रताप, अरवल जिलाध्यक्ष शैलेश चौरसिया, जिला मंत्री धीरज कुमार, बजरंगदल जिला संयोजक गिरधर नारायण, संघ के जिला सामाजिक समरसता प्रमुख वशिष्ट नारायण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। मुख्य अतिथि सूरज प्रताप ने बजरंग दल को शौर्य का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि बजरंग दल के कारण अनेक बहनों की जीवन की रक्षा हुई है। मन्दिरो पर संकट आता है तो यही बजरंगी हमेशा खड़े रहते हैं। आने वाले दिनों में भारत माता की जय, वंदे मातरम को गूंजयमान करने वाले भारत माता के सपूतो को और अधिक सशक्त कर राष्ट्र विरोधी ताकतों को समाप्त करने ...