धनबाद, अगस्त 15 -- कतरास, प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल, कतरास प्रखंड के तत्वावधान में अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन राजस्थानी धर्मशाला, कतरास हटिया में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें धनबाद महानगर जिला अध्यक्ष अशोक चौरसिया, प्रांत गौ रक्षा प्रमुख कमलेश सिंह एवं प्रखंड अध्यक्ष शंकर जायसवाल आदि उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष अशोक चौरसिया ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता की लालच में आकर देश का बंटवारा किया। उनकी लालच के कारण लाखों हिंदू बेघर हो गए और लाखों हिंदू मारे गए। उन्होंने कहा कि हमें इतिहास से सबक लेते हुए अखंड भारत के सपने को साकार करने के लिए एकजुट रहना होगा। प्रांत गौ रक्षा प्रमुख कमलेश सिंह ने कहा कि युवा वर्ग को बजरंग दल से जुड़ने की आवश्यकता है और सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि देश फिर विभाजन...