नोएडा, अप्रैल 20 -- नोएडा, संवाददाता। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा सेक्टर 63ए से भव्य शोभायात्रा निकाली। ढोल-ताशे और डीजे की गूंज के साथ यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा में भगवान हनुमान की भव्य मूर्ति को विशेष रूप से सजाया गया था। इस शोभायात्रा का सबसे चर्चित आकर्षण रथ यात्रा श्रीराम की झांकी और लव जेहाद की झांकी रही, जिसने श्रद्धालुओं और आम जनता का ध्यान आकर्षित किया। शोभायात्रा के दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। जगह-जगह भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी और पूरे मार्ग पर निगरानी रखी जा रही थी। विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के मेरठ प्रांत के अधिकारी भी इस आयोजन में शामिल हुए। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि कि यह शोभ...