संभल, जुलाई 6 -- शहर के मोहल्ला हल्लू सराय स्थित पंचायत घर पर रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से सेवा सप्ताह के अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर में लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में डॉक्टर अजय वर्मा और डॉ. शरद रस्तोगी ने मरीजों की जांच की। स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श देकर मरीजों को निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। इस मौके पर नगर अध्यक्ष संजय ठाकुर, जिला गौसेवा प्रमुख संतोष गुप्ता, नगर संगठन मंत्री अंकुर, शक्ति शंकर, सुधांशु सांख्यधर, महेंद्र स्वामी, अरविंद माथुर, राहुल ठाकुर, संगीत ठाकुर, शिवा शंकर, आदित्य, विनोद सिंह, आशीष विश्वास, बाबू सिंह पवार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...