अमरोहा, अप्रैल 7 -- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा रामनवमी पर भव्य दिव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा कुंदन मॉडल कॉलेज टीपी नगर चौराहे से शुरू होकर बटवाल, बड़ा बाजार, कोट चौराहा, कोतवाली होते हुए पुन: कुंदन मॉडल इंटर कॉलेज पर समाप्त हुई। कार्यकर्ता भगवान श्री राम को गुणगान करते हुए शोभायात्रा के साथ चलते रहे। प्रमुख पंडित गुप्ता ने कहा कि भगवान श्री राम का युग पुनः वापसी हो रहा है। प्रांत गोरक्षा प्रमुख हेमंत सारस्वत ने समाज की एकजुटता पर जोर दिया। जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद अशोक सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। शोभायात्रा में मुख्य रूप से जिला संयोजक कुशल चौधरी, विपिन शर्मा, पीयूष चौधरी, शिवम त्यागी, मुकुल, राम सिंह सैनी, विपिन, वीरेंद्र, अभिषेक, संजय सिंह, विनोद कुमार, गौरव कुमार, राकेश राणा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...