शामली, अगस्त 18 -- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में शहर के शिव शक्ति वाटिका में अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर वेद मित्रों द्वारा किया गया। रविवार को मुख्य अतिथि समाजसेवी राहुल जैन, विशिष्ट अतिथि प्रांत सेवा प्रमुख प्रेमजी तथा मुख्य वक्ता प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख सुनील सिद्धू ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता ने अपने संबोधन में बताया कि इतिहास में मुगलों ने अनेक बार भारत पर आक्रमण किया। 1050 में सोमनाथ मंदिर पर हमला किया और 17 बार आक्रमण करते हुए हिंदुओं की हत्या की। हिंदू समाज में एकता की कमी के कारण देश खंडित हुआ, लेकिन अब समय आ गया है कि पुनः हम सब एकजुट होकर भारत को अखंड भारत बनाएं। उन्होंने कहा कि जैसे 500 वर्ष पूर्व हिंदू समाज ने राम मंदिर निर्माण का संकल्...