हापुड़, जून 26 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर गुरुवार की सुबह विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने मांस से भरी पिकअप को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक और पिकअप को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला प्रमुख सौरभ चौहान ने बताया कि गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि एक पिकअप में मांस हापुड़ से दिल्ली जा रहा है। सूचना के आधार पर कार्यकर्ताओं ने पिकअप का पीछा शुरू कर दिया। जिसको छिजारसी टोल प्लाजा पर पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि लगातार मांस की गाड़ियां पकड़ी जा रही है, लेकिन पुलिस जब भी कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके चलते इनके हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। पुलिस समय से कठोर कार्रवाई कर दे, तो घटनाओं में कमी आ जाएगी। अतिरिक्त प्...