कन्नौज, अप्रैल 19 -- कन्नौज,संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा में हिंदुओं को प्रताड़ित करने को लेकर अपना विरोध जताया। रोडवेज बस स्टैंड से लेकर कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन देते हुए बंगाल में अतिशीघ्र राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की। राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में पश्चिम बंगाल में हिंसा के साथ हिंदुओं की बस्तियों में विशेष समुदाय की ओर से आगजनी, हिंसा की घटनाएं कुछ दिनों में अलग-अलग हिस्सों में घटित हुई। इससे लगता कि बंगाल की स्थित अत्यधिक चिंताजनक है। मुर्शिदाबाद से शुरू हुई हिंसा अब पूरे बंगाल में फैलते हुए दिखाई दे रही है। शासकीय तंत्र दंगाइयों को रोकने में अक्षम साबित हो रहा है। शासकीय त...