हाथरस, जुलाई 16 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता विश्व हिंदू परिषद द्वारा विश्व शांति के लिए रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही विश्व हिन्दू परिषद ने सावन के पहले सोमवार के पावन अवसर पर रुद्राभिषेक का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य दुनियाभर में शांति, सामंजस्य और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करना है। यह आयोजन सावन मास के प्रमुख धार्मिक महत्व वाले पहले सोमवार को सीपीएस डिग्री कॉलेज के समीप स्थित जागेश्वर महादेव मन्दिर पर आयोजित किया गया।इस मौके पर नगर के प्रमुख शैलेंद्र दीक्षित ने शिवलिंग पर गंगाजल, दूध और पंचामृत आदि से अभिषेक कराया। हर हर महादेव के उद्घोषों से वातावरण और अधिक भक्तिमय हो गया। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सक्सेना ने बताया कि यह रुद्राभिषेक दुनिया में विघटनकारी शक्तियों...