शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले का विरोध करते हुए विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शाहजहांपुर में कई जगहों पर पाकिस्तान का पुतला फूंक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। भीषण आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा है कि अब समय आ गया है, कि इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान व उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कर घाटी में सिर उठाने का दुस्साहस करने वाले मजहबी आतंकवाद का समूल नाश हो। इस अमानवीय घटना पर पूरा देश स्तब्ध व आक्रोशित है। साफ दिखाई दे रहा है कि 1990 के आतंकवाद के दिनों की वापसी का दुस्साहस हो रहा है। यह कोई सामान्य आतंकवादी घटना नहीं बल्कि पाकिस्तान का भारत के विरुद्ध खुले युद्ध की घोषणा है। इसका जवाब भारत सरकार को उतनी ही शक्ति से देना चाहिए। यह भी सुनिश्चित कर...