रांची, सितम्बर 2 -- रांची। हेसाग लटमा रोड स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में रहने वाली अनाथ पुष्पित राय की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार किया गया। हिंदू रीति-रिवाज के साथ 79 वर्षीय स्वर्गीय पुष्पिता राय का अंतिम संस्कार हरमू घाट पर किया गया। संतोष अग्रवाल ने कहा कि परिषद वर्ष 2016 से असहायों के दाह संस्कार का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक सैकड़ों असहायों का दाह संस्कार किया जा चुका है। मौके पर कैलाश केसरी, प्रकाश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...