लखीसराय, अप्रैल 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब विश्व हिंदू परिषद के मुंगेर विभाग सह संयोजक सोनू पटेल पर शुक्रवार को अचानक हमला कर दिया गया। हालांकि, इस हमले में वे बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल संगठनों के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। घटना के बाद कबैया थाना क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कबैया थाना के समीप मुख्य सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी हमलावरों की गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे थे। सड़क जाम के कारण कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हुई। मौके पर पहुंची कबैया थाना की पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते ह...